Rashami on Bonding withTejasswi: रश्मि देसाई ने कुछ समय पहले ही एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में एंट्री की है। 'नागिन 6' में आते ही रश्मि देसाई तेजस्वी प्रकाश के साथ लड़ाई करती नजर आई थीं। इससे पहले रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के घर में भी तेजस्वी प्रकाश के साथ मुकाबला कर चुकी हैं। बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई को जमकर लड़ते हुए देखा जा चुका है। हालांकि 'नागिन 6' के सेट पर ऐसा कुछ भी नहीं है। 'नागिन 6' के सेट पर काम करते करते तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई अच्छी दोस्त बन चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद रश्मि देसाई ने किया है। अब तो रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश की तारीफ करनी भी शुरू कर दी है। Also Read - Naagin 6: अपनी ऑन्सक्रीन मां के साथ डेट पर पहुंचे जीशान खान, फैंस बोले 'नेवले की गर्लफ्रेंड तो नागिन से भी...'
एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल पीपींग मून से बात करते हुए रश्मि देसाई ने बताया, 'बिग बॉस के घर में मुझे तेजस्वी प्रकाश को जानने का मौका ही नहीं मिला। ‘नागिन 6’ के सेट पर हम दोनों की दोस्ती हुई। समय बीतने के साथ साथ हमारी दोस्ती गहरी होती चली जा रही है। वो इपने काम में परफेक्ट है। काम के साथ साथ वो खूब मस्ती करती है। 'बिग बॉस 15' में साथ रहने की वजह से मैं उसे अच्छे से समझ पा रही हूं। तेजस्वी प्रकाश सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन बनने के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है।' Also Read - Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
हाल ही में खबर आई थी कि रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रश्मि् देसाई को तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फीस दी गई है। ये बात जानकर तेजस्वी प्रकाश मेकर्स से खफा हो गई थीं। ये खबर आने के बाद दावा किया जाने लगा था कि 'बिग बॉस 15' के बाद 'नागिन 6' में भी रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश की दुश्मनी शुरू हो गई है। हालांकि रश्मि देसाई के इस बयान ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
देखें नागिन 6 का प्रोमो-
इसके साथ ही रश्मि देसाई ने नागिन 6 में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में भी बात की। रश्मि देसाई ने बताया कि लाल नागिन के आने के बाद नागिन 6 की कहानी में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। लाल नागिन के आने से नागिन 6 की कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी। लाल नागिन और प्रथा (Tejasswi Prakash) मिलकर अपने दुश्मनों का खात्मा करेंगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।