Nagarjuna: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टारकपल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने कुछ दिनों पहले आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान किया कि दोनों की राहें अलग होने जा रही हैं। नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करके फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। इस पोस्ट ने सामंथा-नागा के फैंस का दिल तोड़ दिया और वो यही पूछते रह गए कि आखिरकार ये दोनों अलग हो क्यों रहे हैं? दोनों स्टार्स ने अब तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया है लेकिन बेचैन फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं। Also Read - Acharya स्टार चिरंजीवी-राम चरण ही नहीं, सिल्वर स्क्रीन पर इन बाप-बेटों की जोड़ी ने भी मचाया था तहलका
साउथ के जाने-माने कलाकार नागार्जुन (Nagarjuna) ने इंडिया ग्लिट्ज से इस मुद्दे पर बात की और बताया कि अलग होने का फैसला सामंथा का था, उनके बेटे नागा चैतन्य ने उस फैसले को बस स्वीकार किया है। नागार्जुन के अनुसार, ‘अलग होने का फैसला सामंथा ने लिया था। नागा ने उस फैसले को बस स्वीकार किया है। नागा को मेरी चिंता थी कि मुझ पर इस फैसले का क्या प्रभाव पड़ेगा और हमारे परिवार की इज्जत का क्या होगा? नागा ने मुझे इस बारे में समझाया क्योंकि उसे ऐसा लग रहा था कि मैं इस फैसले से परेशान हो जाऊंगा।’ Also Read - साउथ के इन सितारों से है सलमान खान का याराना, एक को तो गिफ्ट में दी थी करोड़ों की कार !!
नागार्जुन ने सामंथा और नागा के तलाक पर आगे कहा, ‘वो दोनों पिछले 4 सालों तक साथ थे लेकिन शादी में कोई परेशानी नहीं हुई। दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज थे, मुझे नहीं पता है कि आखिरकार दोनों इस फैसले तक कैसे पहुंचे? दोनों ने 2021 का न्यूईयर भी साथ मनाया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच परेशानियां शुरू हुईं और बात यहां तक पहुंच गई।’ नागार्जुन के बयान से साफ है कि वो नागा-सामंथा के तलाक से बेहद दुखी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।