आखिरी दिनों में पानी भी नहीं पी पाते थे नट्टू काका उर्फ Ghanshyam Nayak, बाघा ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

टीवी दुनिया के हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका यानी कि घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का कैंसर से निधन हो गया। वे अपने आखिरी दिनों में खासे परेशान रहे।