साल 2022 की शुरुआत में टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को मुंबई के बांद्रा में एक रेस्तरां के बाहर एक साथ देखा गया था। इन दोनों के साथ दिखने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि पलक और इब्राहिम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पलक और इब्राहिम को इंडस्ट्री का नया कपल कहकर बुलाने लगे थे। पलक को इब्राहिम के साथ एक ही कार में स्पॉट किया था। इतना ही नहीं इब्राहिम शटरबग्स पर मुस्कुराते हुए नजर आए, वहीं पलक कैमरों से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में अब पलक तिवारी ने इस घटना की पूरी सच्चाई बताई है। Also Read - पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम इस फोटो से लगाई आग, फैंस का खुला रह गया मुंह
आरजे और होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में पलक तिवारी ने कहा कि वह अपनी मां श्वेता तिवारी की वजह से अपना चेहरा छुपा रही थी। पलक ने बताया कि उनकी मां पपराजी फोटोज के जरिए उन पर नजर रखती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'उस रात मैंने अपनी मां को लगभग एक घंटे पहले कॉल की थी और बताया था कि मैं घर के लिए निकल गई हूं। मैं बांद्रा में थी। मैं जिस जगह थी, वहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा था और मैं अपने घर जा रही थी। फिर ये तस्वीरें सामने आती हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद मुझे ऐसा लगा कि मेरी मम्मी देखेगी, तो सोचेगी कि मैं झूठ बोल रही हूं। मेरी कुछ समझ में नहीं आया और उस समय अपनी मां की वजह से मैंने चेहरा छुपाया था, किसी और वजह से नहीं।' Also Read - मॉडलिंग करने के चक्कर में Palak Tiwari ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई खिल्ली
इब्राहिम अली खान के साथ लिंकअप की अफवाहों पर पलक तिवारी ने कहा कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को बहुत बड़ा ग्रुप है। पलक ने अपने इब्राहिम को 'स्वीट लड़का' बताया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी जल्द ही 'रोजी' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी होगी। Also Read - हॉटनेस के मामले में बेटी पलक भी है पीछे, मां श्वेता तिवारी की ये फोटोज देखकर छूट जाएंगे पसीने
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।