Sign In

इस दिन से मुंबई में Saina Nehwal बायॉपिक की शूटिंग शुरु करेंगी Parineeti Chopra

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद अब जल्द आगामी रिलीज होने वाली जल्द बैंडमिंटन प्लेaयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायॉपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।