Rashmika Mandanna on link up rumours with Vijay Deverakonda: साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना और टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा के बीच लंबे वक्त से लिंकअप की चर्चाएं जारी है। खबरे हैं कि ये दोनों सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि ये दोनों सितारे हमेशा इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं और खुद को 'सिर्फ दोस्त' बताते हैं। बावजूद इसके इनके लिंक-अप की खबरें रुकने का नाम नहीं लेती। कुछ दिनों पहले ही अदाकारा रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। जब दोनों सितारे गोवा में नए साल के मौके पर पहुंचे थे। Also Read - Pushpa स्टार रश्मिका मंदाना ने मजेदार अंदाज में किया 'जिगल जिगल', वीडियो हुआ वायरल !!
इनकी तस्वीरों ने इस बात की कलई खोल दी कि दोनों एक साथ नए साल की छु्टटियां बिता रहे थे। जबकि इसके अलावा इन दोनों सितारों को कई बार डिनर डेट और जिम में भी साथ स्पॉट किया गया है। तो क्या वाकई रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका मंदाना से एक बार फिर ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इन खबरों पर बातें करते हुए थक चुकी हैं। उन्हें लगता है कि ये सब एक एक्टर की जिंदगी का हिस्सा होता है। इसलिए अब वो लिंकअप रयूमर्स पर रिएक्ट नहीं करती।
शादी के लिए तैयार हैं रश्मिका मंदाना?
इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू में अदाकारा रश्मिका मंदाना ने शादी को लेकर अपनी प्लानिंग पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस पर मैं क्या सोचती हूं। क्योंकि अभी मैं इसके लिए काफी छोटी हूं। मैंने इस बारे में अभी तक नहीं सोचा है। बावजूद इसके, मेरा मानना है कि आपको किसी ऐसे इंसान के साथ होना चाहिए जो आपको कंफर्टेबल फील करवाए।' Also Read - Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म के लिए बढ़ा दर्शकों का इंतजार, इस दिन तक सिनेमाघर पहुंचेगी फिल्म
प्यार को लेकर रश्मिका मंदाना ने बयां किया हाल-ए-दिल
इंडिया टुडे के मुताबिक अदाकारा रश्मिका मंदाना ने प्यार शब्द पर बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए, प्यार तब है जब आप एक दूसरे को सम्मान करते हो, समय देते हो और जब आप उसके साथ सुरक्षित होते हो। प्यार बयां करना मुश्किल है। क्योंकि ये एक एहसास है। प्यार तभी काम करता है जब दोतरफा हो। सिर्फ एक तरफा नहीं।' Also Read - पुष्पा 2: पुलिस वाला बनकर अल्लू अर्जुन से टक्कर लेंगे विजय सेतुपति, दोनों की होगी जबरदस्त भिडंत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।