Keerti Gaekwad-Sharad Kelkar Work Again: कीर्ति गायकवाड़ (Keerti Gaekwad) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) टीवी इंडस्ट्री के क्यूट और चहिते कपल्स में से एक हैं। दोनों स्टार्स को टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'सात फेरे...सलोनी का सफर' में चांदिनी और नाहर सिंह की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस सीरियल में साथ काम करने के बाद दोनों अब एक फिर लगभग 13 साल के बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कीर्ति और शरद जल्द ही आने वाली फिल्म में एक मैरिड कपल का किरदार निभाते नजर आएंगे।
13 साल बाद साथ काम करेंगे कीर्ति गायकवाड़-शरद केलकर
13 साल के बाद पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के साथ काम करने पर शरद केलकर ने बताया, 'कीर्ति के साथ फिर से काम करना अमेजिंग होगा। उनके साथ शूटिंग करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है। सामने-सामने प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन हो जाता है। वो मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है, जब भी उन्हें लगता है कि मैं ढीला पड़ रहा हूं, तो मुझे हमेशा करेक्ट करती है। हम दोनों रियल-लाइफ में एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और यही केमिस्ट्री हमारी ऑनस्क्रीन भी दिखाई देगी।'
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दोनों रखते हैं अलग
कीर्ति ने कहा, 'हम दोनों का कम्फर्ट लेवल ही हमें अपना बेस्ट देने में मदद करता है। मैं समझती हूं जब भी आप 'एक्शन' वाली आवाज सुनते हैं, तो आपको एहसास होता है कि आप एक किरदार में हैं।' दोनों अपने रियल-लाइफ को सेट से दूर रखते हैं। इस बारे में बात करते हुए शरद ने कहा, 'हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और शूटिंग सेट पर हम प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करते हैं। एक्टर्स होने के नाते हम अपनी रियल-लाइफ को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने देते हैं।'
शरद केलकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। फिल्म में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।