बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी जल्द आने वाली फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शिल्पा शेट्टी की फिल्म से जुड़े रोज नए अपडेट सामने आ रहे है। वो इन दिनों अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। जानकारी के लिए बता दें की शिल्पा काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाली है। अगर उनकी लाइफ की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। शिल्पा शेट्टी अंतरराष्ट्रीय शो 'बिग ब्रदर' को लेकर खूब चर्चा में आई थी। इस से जुड़ी एक बात उन्होंने बताई थी, जिसने सबको हैरान कर दिया, खासकर उनकी मां को। तो चलिए जानते है क्या थी वो बात Also Read - शादीशुदा जिंदगी को संभाल पाने में नाकाम हैं ये सितारे! बार-बार घरौंदे से उड़ती है तलाक की अफवाह
'हम इस तरह की चीजें तो बिल्कुल नहीं करेंगे'
राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लिया था। इस शो में आने के बाद वो काफी परेशान हुई। वहां वो नस्लभेद का भी शिकार हुई थीं। अभी हाल उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने शो 'बिग ब्रदर' से जुड़ी बतों को यादों को बताया है। शिल्पा शेट्टी ने मैशेबल इंडिया से बात करते हुए कहा कि 'बिग ब्रदर' के कुछ पुराने एपिसोड को देखकर वह सहम गई थीं। उन्होंने कहा, 'जब मैं शो के कुछ पुराने एपिसोड देख रही थीं और जो चीजें मैंने देखीं, उसे देखने के बाद बहुत डर गई थीं। मैंने उनको कहा था कि ऐसा बिल्कुल नहीं करने वाली। लेकिन मेरे कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हो सकता था। ऐसे में मेरी मां ने शो को लेकर प्रोड्यूसर्स से सीधे बात की और कहा, "देखो हम भारतीय हैं, और हम इस तरह की चीजें तो बिल्कुल नहीं करेंगे।' इसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी थी। Also Read - शादीशुदा होकर भी इस एक्ट्रेस पर लट्टू हो गए थे अनुभव सिन्हा, पत्नी ने सरेआम उड़ाई थीं धज्जियां
शिल्पा ने जीता था शो
शिल्पा शेट्टी के साथ इतना सब होने के बाद उनको कही से नहीं थी की वो इस शो को जीत सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी साल 2007 में 'बिग ब्रदर' की विनर रही थीं। लेकिन शुरुआती समय में उन्हें देखकर सबको ये लग रहा है था कि वो बस कुछ ही दिन टिक पाएंगी। Also Read - International Yoga Day: योग के जरिए खुद को फिट और जवां रखती हैं ये हसीनाएं, Photos देख फैंस भी खा जाते हैं धोखा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: June 12, 2022 5:42 PM IST