Shraddha Kapoor turned down Salman Khan's film when she was only 16: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) जिस हसीना को अपनी फिल्म ऑफर कर दें, वो खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती है। सलमान खान के साथ काम करना हर अदाकारा का ख्वाब है। भाईजान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्में 300 करोड़ से कम का कारोबार करती ही नहीं हैं। इसके बावजूद भी इंडस्ट्री में एक हसीना ऐसी है, जिसने सलमान खान की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। Also Read - Kartik Aaryan की तरह ये 10 सितारे भी झेल चुके हैं रिजेक्शन का दंश, रातों रात फिल्म से धो बैठे थे हाथ
हम मजाक नहीं कर रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद उस अदाकारा ने ही किया था। हम बात कर रहे हैं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की, जिनका आज जन्मदिन है। श्रद्धा कपूर जब मात्र 16 साल की थीं, तब सलमान खान ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी। श्रद्धा कपूर अगर यह ऑफर स्वीकार कर लेतीं तो उनका डेब्यू भाईजान के अपोजिट होता लेकिन 'आशिकी 2 गर्ल' ने पढ़ाई पर फोकस करने के चलते भाईजान का यह ऑफर ठुकरा दिया था।
श्रद्धा कपूर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए बताया था, ‘जब मुझे उनकी तरफ से फिल्म का ऑफर आया था, तब मेरी उम्र मात्र 15-16 साल थी। मुझे उस समय लगा कि फिल्मों में काम करने से पहले मुझे स्कूल खत्म करके कॉलेज जाकर पढ़ाई करनी चाहिए। मुझे उस समय नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं लेकिन उस ऑफर को ठुकराना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैंने पढ़ाई के चलते वो ऑफर ठुकराया था।’ Also Read - ChaalBaaz In London: Shraddha Kapoor को मिला डबल रोल निभाने का सुनहरा मौका, Sridevi को देंगी कड़ी टक्कर
श्रद्धा कपूर ने भले ही सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो लेकिन फिर भी वो आज बड़ी स्टार हैं। श्रद्धा कपूर न केवल आज बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हैं बल्कि वो साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) के साथ भी वो फिल्म कर चुकी हैं। Also Read - बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं ये 12 फ्रेश पेयर, साल 2020 में हुए करोड़ों के नुकसान की करेंगे भरपाई!
अगर श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और लव रंजन (Luv Ranjan) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएगी, जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।