Sofia Hayat shared shocking Holi experience: भारत भर में होली की धूम देखने को मिल रही है और हर कोई रंग के इस त्योहार में रंगने के लिए तैयार है। इसी बीच अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी। अदाकारा सोफिया हयात ने बताया है कि कैसे एक बार होली के दौरान उनके साथ बदतमीजी हुई थी और एक इंसान ने उनकी स्कर्ट में हाथ डाल दिया था। Also Read - Helen Remake में Janhvi Kapoor के पिता बनेंगे Manoj Pahwa
सोफिया हयात ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया है, ‘मैं होली पार्टी में थी, जहां बहुत सारे सेलेब्स थे। वहां कई लोगों ने मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाईं। मैं ऐसी जगह थोड़ा ध्यान रखती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं लेकिन उस पार्टी में मैंने भाग वाली पानीपूरी खा ली थीं। उसके बाद मैं खुशी की लहरों में झूम रही थी और मेरा कंट्रोल खो चुका था। मैं जिस दौरान तस्वीरें खिंचवा रही थी, उसी वक्त एक लड़कने ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। पहले तो मैंने सोचा कि ऐसा कोई क्यों करेगा लेकिन उसने फिर से वही हरकत दोहराई। इस बार मैंने उसके सीने पर मारा और वो फ्लोर पर गिर पड़ा।’
सोफिया हयात को वहां से एक मीडियावाले ने बचाकर गाड़ी तक छोड़ा और फिर वो अपने घर गईं। सोफिया के अनुसार, ‘एक मीडियावाला मेरे पास आया जो मेरा दोस्त था। उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें गाड़ी तक छोड़ देता हूं और तुम घर निकल जाओ। यहां पर लोग पागल हो रहे हैं। उसने मुझे सेफ्टी के साथ गाड़ी तक पहुंचाया और मैं अपने घर निकल गई।’ Also Read - कोरोना काल में Kartik Aaryan के दोस्त की बिगड़ी तबीयत, ट्वीट कर मांगी लोगों से मदद
सोफिया हयात ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि महिलाओं को इस घटना के बारे में पता चले और वो ऐसी जगहों पर अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ जाएं।’ Also Read - Ajay Devgn ने ठुकराई YRF की 180 करोड़ की सुपरहीरो फिल्म? जानिए क्या है कारण
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।