Marrying Salman Khan was my only dream revealed Somy Ali: बॉलीवुड कलाकार सलमान खान (Salman Khan) की लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। उन्हें दुनियाभर के सिनेमाप्रेमी प्यार करते हैं। सलमान खान की फिल्में जब सिनेमाघरों में आती हैं तो विदेशों में भी लाइनें लग जाती हैं। सलमान खान की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस उम्र में भी उन्हें लड़कियां बेशुमार प्यार करती हैं। Also Read - Salman Khan ने Radhe: Your Most Wanted Bhai के लिए चुनी नई रिलीज डेट!!
सलमान खान की करीबी रह चुकीं अदाकारा सोमी अली (Somy Ali) ने अपने ताजा इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो बॉलीवुड में नाम कमाने के नहीं बल्कि सलमान खान से शादी रचाने आई थीं।
सोमी अली ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा है, ‘मैंने साल 1991 में मैंने प्यार किया देखी थी। उस समय मैं केवल 16 साल की थी। फिल्म देखने के बाद मैंने खुद से कहा, मुझे इस लड़के से शादी करनी है। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं। उन्होंने मुझे मेरे कमरे में भेज दिया लेकिन मैं उनसे गुजारिश करती रही कि मुझे इंडिया भेज दें क्योंकि मैं सलमान खान से शादी करना चाहती हूं।’ Also Read - Bollywoodlife Scoop: Pathan के सेट पर नहीं हुआ कोरोना का हमला, Shah Rukh Khan ने इस वजह के चलते लिया ब्रेक
सोमी अली ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वो एक्टिंग में करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं। वो फिल्म इंडस्ट्री में फिट नहीं हो पा रही थीं। सोमी अली के अनुसार, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में कभी फिट ही नहीं हो पायी। एक्टिंग में करियर बनाने का मेरा कोई मन भी नहीं था। उस उम्र में मेरा केवल एक ही सपना था कि मैं सलमान खान से शादी कर लूं।’ Also Read - Pathan स्टार Shah Rukh Khan हुए क्वारंटीन, सेट पर मिले कोरोना पॉजिटिव
सोमी अली जब भारत आई थीं तब सलमान खान और उनकी नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं। बताया जाता है कि इन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था लेकिन यह रिश्ता लम्बा सफर तय नहीं कर पाया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...