Ranbir Kapoor-Alia Bhatt's Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी 14 अप्रैल के दिन होने जा रही है। हर तरफ इस कपल की शादी ही चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के सभी फंक्शन 11 अप्रैल से शुरू होंगे। हालांकि इस शादी को लेकर अभी तक दोनों एक्टर्स की फैमिली ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई ने भी रणबीर-आलिया की शादी पर अपना बयान दिया है। Also Read - रणबीर कपूर के लिए आलिया भट्ट हैं 'दाल चावल में तड़का', देखें एक्टर का वीडियो
बीटी से बात करते हुए सुभाष घई ने बताया कि वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें सुनने के बाद काफी खुश हैं। इतना ही नहीं सुभाष घई ने दोनों एक्टर्स को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अच्छे इंसान हैं। सुभाष घई ने इस खुशी के मौके पर ऋषि कपूर भी को याद किया और उनके बारे में कई सारी चीजें बताईं। Also Read - Entertainment News Of The Day: आलिया ने 'जुग जुग जियो' का किया रिव्यू, रणबीर की 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज
ऋषि कपूर को याद करते हुए सुभाष घई इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'मैं आज भी याद है जब मैं 2020 में ऋषि कपूर से मिलने उनके घर गया था और उन्हेंडब्लूडब्लूआई मेस्ट्रो अवॉर्ड 2020 का न्योता देखने गया था। उस दौरान हम दोनों ने काफी बातें की थी। उन्होंने बड़ी खुशी के साथ मुझसे साझा किया था कि वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 2020 में कराने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इस शादी के होने से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए। आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि रणबीर और आलिया ऋषि कपूर का सपना पूरा करने जा रहे हैं। मैं दोनों के सुखी और शादीशुदा जीवन की दुआ करता हूं।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।