Sumona Chakravarti On Samrat Mukerji And Her Marriage Rumours: ‘द कपिल शर्मा शो’ से पहचान पाने वाली सुमोना चक्रवर्ती सुर्खियों में बनी हुई है। उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। शो में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने वाली है। इस से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। खबरों के मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही बॉलीवुड के एक जानी-मानी एक्ट्रेस की भाभी बनने वाली है। Also Read - Happy Birthday Sumona Chakravarti: जब सुमोना ने जमाने के सामने उतारा ‘शराफत का चोला’, बिकिनी में कर डाली सारी हदें पार
काजोल के भाई से होगा शादी
अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। काफी दिनों से उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही सम्राट मुखर्जी से शादी करने जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सम्राट मुखर्जी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल के चचेरे भाई है। लेकिन शादी की खबरों के बीच अब सुमोना चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि हे भगवान, ये सब सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं। यह सब एकदम बकवास है। सच कहूं तो, कोई कमेंट नहीं, मुझे अपने निजी जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं है। अगर इससे जुड़ा कुछ भी हुआ तो आप सबको पता चल जाएगा। मैं खुद उसके बारे में अनाउंसमेंट करूंगी।' इसके बाद जब उनसे सम्राट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'वो मेरे अच्छे दोस्त हैं।' Also Read - HBD Sumona Chakravarti: कपिल शर्मा की भूरी बनते ही बदली सुमोना की काया, पुरानी Photos देख नहीं कर पाएंगे यकीन
कौन है सम्राट मुखर्जी
सम्राट मुखर्जी के बारे में बता करें वो एक एक्टर है। उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म 'राम और श्याम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो साल 1997 में आई फिल्म 'भाई भाई' में भी नजर आए थे। हिंदी के साथ-साथ सम्राट मुखर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया हैं। इन दोनों की शादी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। Also Read - कपिल शर्मा पूरी टीम के साथ पहुंचे कनाडा, विदेश में कदम रखते ही शुरू हो गया हंसी मजाक का सिलसिला- देखें Pics
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: May 24, 2022 4:49 PM IST