Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: सोनी सब के सुपरहिट धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टारकास्ट को जबरदस्त ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जाना-जाता है। दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और टप्पू सेना जैसे बेहतरीन किरदारों के बीच गजब का याराना दिखता है। इन सभी कलाकारों को साथ में एक्टिंग करते देख किसी को लगता भी नहीं है कि इनके बीच किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है। ऐसे में जब बीते दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से लड़ाई की खबरें सामने आईं तो सब हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोकुलधाम की महिलाओं के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। Also Read - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Munmun Dutta ने यौन शोषण का जिक्र करते हुए सुनाई आपबीती, बोली 'उसने मेरी पैंट में...'
इस बारे में अदाकारा सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने कोई-मोई डॉटकॉम से बात की है, जो कुछ दिनों पहले ही शो के साथ जुड़ी हैं। सुनैना फौजदार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि भाभी के किरदार में दिखाई देती हैं, जिसे पहले नेहा मेहता निभाती थीं। Also Read - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah एक्टर कर्ज में डूबकर बना चेन स्नैचर, पुलिस ने अरेस्ट कर जब्त किया लाखों का सामान
सुनैना फौजदार ने मीडिया को बताया है, ‘हम एक-दूसरे से शॉट खत्म होने के बाद ज्यादा बातें करते हैं। जितना हमें एक-दूसरे से टेक लेते समय बात करने का मौका मिलता है, वो सारी कसर हम ऑफ स्क्रीन पूरी कर लेते हैं। जब भी मैं सेट पर होती हूं, हम जमकर मस्ती करते हैं। हम साथ में खाते हैं और खूब हंसते हैं। हम एक-दूसरे की वीडियोज बनाते हैं और खूब तस्वीरें क्लिक करते हैं। कई बार को डायरेक्टर को हमें बोलना पड़ता है, अरे-अरे बस, मस्ती करना बंद करो।’ Also Read - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सेट पर बात नहीं करते Dilip Joshi और Shailesh Lodha, ‘जेठालाल’ और ‘तारक मेहता’ के बीच ठनी दुश्मनी
‘मेरी तो सबसे दोस्ती है। मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि किसी के बीच मनमुटाव है। हम ज्यादा बात करते हैं तो डायरेक्टर तो चुप बैठना पड़ता है। वो खुद कहते हैं चुप रहो, अब बस करो। सेट पर हमारी मस्ती चलती रहती है। हम खूब मजे करते हैं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...