Anil-Madhuri's Tezaab To Be Remade: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इन हिट फिल्मों में से एक 'तेजाब' (Tezaab) भी है। बीते कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि मेकर्स फिल्म को दोबारा बनाने की तैयार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म निर्माता मुराद खेतानी (Murad Khetani) ने खुद इस बात को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो फिल्म को जल्द से जल्द बनाने की तैयार में लगे हुए हैं।
'तेजाब' को दोबारा बनाने के लिए मुराद खेतानी ने कसी कमर
ईटाइम्स से बात करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बताया कि वो जल्द ही अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की आइकोनिक हिट 'तेजाब' के रीमेक की तैयारियों में लगे हुए हैं। मुराद ने डायरेक्टर एन चंद्रा से फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए हैं और जल्द इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया जाएगा। 'तेजाब' के रीमेक राइट्स खरीदने के बारे में खेतानी ने कहा, 'यह एक प्रतिष्ठित फिल्म है और हम कहानी को आज के समय के हिसाब से बनाएंगे।' एक तरफ मुराद खेतानी फिल्म को बनाने की तैयारी में हैं जबकि कुछ दिनों पहले पोर्टल से बता करते हुए एन चंद्रा ने अलग ही बयान दिया था।
'तेजाब' के रीमेक के खिलाफ थे फिल्म डायरेक्टर एन चंद्रा
पोर्टल से बात करते हुए एन चंद्रा ने कहा था, 'क्लासिक फिल्मों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए और इसकी एक वजह यह है कि फिल्म एक अवधि में बनी थीं और कहानी उस समय से जुड़ी हुई थी। 'तेजाब' उस समय के हिसाब से बनी थी और आप उसका रीमेक नहीं बना सकते। आप फिल्म को दूसरी बोतल में डालकर उसकी नकल नहीं कर सकते।' चंद्रा ने यह भी कहा था, 'तेजाब एक प्रतिष्ठित फिल्म है और मुझे नहीं लगता कि इसे दोबारा बनाया जाना चाहिए। चाहे मैं हो या कोई और ऐसी फिल्मों को छेड़ना नहीं चाहिए।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।