बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में आईफा अवॉर्ड 2022 में फिल्म 'सरदार उधम सिंह' बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। विक्की कौशल अवॉर्ड शो में अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बिना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और पत्नी को लेकर बात की है। विक्की कौशल से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में किस तरह से बदलाव आया है। इस पर एक्टर ने खुलकर बात की है। Also Read - करण जौहर ने इन नॉन स्टार किड्स को भी अपनी फिल्मों में दिया बड़ा चांस, लिस्ट कर देगी हैरान
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के लिए कही ये बात
विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कैटरीना कैफ के साथ मैरिड लाइफ बहुत अच्छी चल रही है... सुकून भरी है। मैं कैटरीना कैफ को अवॉर्ड शो में मिस कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगले साल हम आईफा में एक साथ आएंगे।' Also Read - Jug Jugg Jeeyo Celeb Review: वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म देखते ही सेलेब्स ने बांधे तारीफों के पुल
विक्की कौशल की कैटरीना कैफ के बारे में राय
गौरलतब है कि विक्की कौशल ने इससे पहले भी अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में बात कर चुके हैं। विक्की कौशल ने एक मैगजीन से बात करते हुए कहा था कि कैटरीना कैफ का उनकी लाइफ में पत्नी के रूप में हर पहलू पर प्रभाव है और वह उन्हें अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर पाकर भाग्यशाली महसूस करते हैं। वह हर दिन अपनी पत्नी से बहुत कुछ सीखते हैं। बताते चलें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 के दिसंबर में शादी की थी। राजस्थान में हुई भव्य शादी में कपल के परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की पाइपलाइन में 'गोविंदा नाम मेरा', आनंद तिवारी और लक्ष्मण उतरेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में हैं। विक्की कौशल पिछली बार फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आए थे। वहीं, कैटरीना कैफ की पाइपलाइन में फिल्म 'टाइगर 3', फिल्म 'मेरी क्रिसमस' और फिल्म 'फोनभूत' है। कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आई थीं। Also Read - सलमान खान नहीं बल्कि इस एक्टर के सिक्स पैक एब्स पर फिदा हैं कटरीना कैफ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।