टीवी सीरियल स्टार ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी स्टार करण मेहरा ने हाल ही में अपनी पत्नी निशा रावल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निशा रावल ने बीते साल अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद एक्टर को जेल तक का मुंह देखना पड़ा था। तभी से इनका रिश्ता तनाव से गुजर रहा है। अब टीवी स्टार करण मेहरा ने अपनी पत्नी पर धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। करण मेहरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए अपनी लड़ाई लड़ने की बात कही हैं। Also Read - सात जन्म का वादा करके चार दिन भी शादी नहीं निभा पाए ये TV कलाकार, एक में तो मारपीट की आ गई थी नौबत
निशा रावल ने पति करण मेहरा को दिया था धोखा
उन्होंने अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा-मैरिटियल अफेयर का भी खुलासा किया। एक्टर ने कहा, 'मैंने सभी कुछ भूलकर निशा को अपने घर में दोबारा आने को कहा। हमने दोबारा अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने की कोशिश की। मगर अब पता चला है कि मेरे जाने के बाद एक गैर मर्द 11 महीने तक मेरे घर में रह रहा है। वो अपनी बीवी और बच्चों को छोड़कर मेरे घर में रह रहा है। ये बात सभी को पता है। अब मैं खुद अपनी लड़ाई लड़ूंगा।' Also Read - Charu Asopa से पहले अपने पार्टनर के साथ विश्वासघात कर चुके हैं ये 9 सितारे, इश्क के नाम पर दिया धोखा
निशा रावल पर लगाया सबकुछ छीनने का आरोप
करण मेहरा ने इस इंटरव्यू में यहां तक कहा कि एक्टर की पत्नी ने उनसे न सिर्फ उनका बच्चा छीना बल्कि 20 सालों की शोहरत और यहां तक कि उनका बिजनेस तक छीन लिया। एक्टर ने कहा, 'चाहें कुछ हो जाए, मैं अपनी लड़ाई खुद लड़कर रहूंगा। उन्होंने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया। मेरे 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाला। मगर अब मैं और नहीं सहूंगा। मैं अपना सबकुछ वापस लूंगा। मैं बीते एक साल से गहरे सदमे में हूं। मैंने बहुत भयंकर दर्द झेला है। अब मैं और नहीं सहूंगा।'
करण मेहरा ने निशा रावल के दोस्तों पर किया मानहानि का केस
इस इंटरव्यू में करण मेहरा ने बताया कि उन्होंने निशा रावल के 3 दोस्तों के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज करवाया है। क्योंकि इन तीनों ने निशा रावल का इस गलत काम में साथ दिया। उन्होंने कहा कि इसलिए निशा के साथ-साथ उसके ये दोस्त भी गलत हैं और उनकी जिंदगी तबाह करने के जिम्मेदार हैं। Also Read - Nisha Rawal ने बेटे के बर्थडे के 3 दिन बाद दी ग्रैंड पार्टी, तनाज ईरानी भी बनी मेहमान
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।