अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्माण यशराज बैनर के अंतर्गत किया गया है, जिसे डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया है। हिन्दू हृदय सम्राट और राजस्थान के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे और इसमें संजय दत्त का भी अहम किरदार होगा। इन दोनों के अलावा फिल्म 'पृथ्वीराज' में मानव विज और आशुतोष राणा भी खास किरदारों को निभाते दिखेंगे। फिल्म 'पृथ्वीराज' से अदाकारा मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।