पवन कल्याण और राणा दग्गुबाति की भीमला नायक एक एक्शन ड्रामा है, जिसे सागर के. चंद्रा ने बनाया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले त्रिविक्रम श्रिनिवास ने लिखा है। भीमला नायक मलयालम फिल्म अय्यपन कोशियम की तेलुगु रीमेक है। फिल्म में पवन कल्याण और राणा दग्गुबाति के साथ-साथ नित्या मेनन और सम्युक्ता मेनन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म भीमला नायक कोरोना वायरस महामारी की वजह से काफी लम्बे समय से अटकी पड़ी है, जो 25 फरवरी 2022 के दिन रिलीज होगी।