तुषार जलोटा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई 'दसवीं' एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर जैसे कई कलाकारों की टुकड़ी अहम किरदार में दिखाई देगी। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला। इस फिल्म में अभिषेक एक मंत्री की भूमिका में हैं, जो एक घोटाला करने के अपराध में जेल जाना पड़ता है। वहीं यामी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं और निमरत कौर अभिषेक बच्चन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेत्फ्लिक्स पर रिलीज होगी।