जगमे थंडीराम एक तमिल फिल्म है। जिसमें साउथ फिल्म अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य कलाकार है। इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को एस शशिकांत के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज इससे पहले साल 2020 में होनी थी। मगर कोविड-19 के प्रकोप के चलते फिल्म की रिलीज डेट अटक गई। इस फिल्म को तमिल के अलावा, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में संगीत संतोष आनंद का है।