बॉलीवुड के मशहूर एक्टर श्रेयास तलपड़े जल्द ही फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भारत के एक्स्ट्रा ऑर्डियनरी क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित है, जो कि राइट-आर्म्स लेग स्पिनर हैं। प्रवीण तांबे ने क्रिकेट लीग में डेब्यू 41 वर्ष की उम्र में किया था और अपने अंदाज से सबका दिल भी जीत लिया था। उनके जीवन पर आधारित श्रेयास तलपड़े की यह फिल्म 1 अप्रैल को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन जहां जयप्रसाद देसाई ने किया है तो वहीं इसका लेखन कपिल सावंत ने किया है। फिल्म में श्रेयास तलपड़े के अलावा परमब्रता चटर्जी और अंकुर डबास भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।