राधे श्याम अपकमिंग इंडियन पीरियड ड्रामा है, जिसे राधे कृष्ण कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म राधे श्याम को गोपी कृष्ण मूवीज और टी-सीरीज बैनर ने मिलकर बनाया है। 1970 के यूरोप में सेट राधे श्याम का संगीत एस. थमन ने दिया है। फिल्म राधे श्याम की सिनेमेटोग्राफी मनोज मनोज ने की है और इसकी एडिटिंग की जिम्मेदारी वेंकटेश्वर राव के हाथों में है।