साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' 12 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को परसुराम ने डायरेक्ट किया है तो वहीं महेश बाबू ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि, महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ में महेश बाबू ने मही उर्फ महेश का रोल किया है।