'द कश्मीर फाइल्स' एक हिन्दी ड्रामा है, जिसे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के भागने की कहानी दर्शकों के सामने पेश करती है। 'द कश्मीर फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे स्टार्स हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर की घाटियों में हुई उस घटना को दिखाया है, जिसने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी और जिसकी वजह से सैकड़ों कश्मीरी पंडित परिवारों को रातों-रात कश्मीर से भागना पड़ा। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती 'द कश्मीर फाइल्स' कई महीनों की रिसर्च पर आधारित है, जिसमें तथ्यों को सिनेमाई धागे से पिरोया गया है।