आज सिनेमाघरों में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की नई फिल्म '102 नॉट आउट' रिलीज हुई है। यह फिल्म पहले बीते साल दिसम्बर के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी रिलीज तारीख आगे ही बढ़ती चली गई। हालांकि इसकी वजह से दर्शकों के उत्साह पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि '102 नॉट आउट' में लगभग 27 साल के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर साथ आ रहे थे। इसके साथ-साथ फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है, जिन्होंने 'ओह माई गॉड' जैसी फिल्म बनाई है। Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
अगर बात फिल्म '102 नॉट आउट' के पब्लिक रिव्यू की करें तो दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। '102 नॉट आउट' के कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जो युवाओं से यह गुजारिश कर रहे हैं कि उन्हें भी अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म देखनी चाहिए। दर्शकों के अनुसार, ‘फिल्म 102 नॉट आउट का विषय बहुत ही अच्छा है। युवाओं को इस फिल्म को अपने माता-पिता के साथ देखना चाहिए। उमेश शुक्ला ने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के माध्यम से समाज को एक बहुत ही खास मैसेज दिया है।’ जो युवा दर्शक फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर निकले उन्होंने भी इस फिल्म को बेहतरीन करार दिया है। Also Read - खूबसूरती देख फिसल चुके हैं इन 10 Bollywood Actors के कदम, घर के बाहर जाकर लड़ाते थे इश्क
बॉलीवुड लाइफ की क्रिटीक अंकिता चौरसिया ने फिल्म '102 नॉट आउट' को देखकर इसकी तारीफ की है। अंकिता के अनुसार, ‘भले ही इस समय सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर धूम मचा रही हो लेकिन दर्शकों को अपने परिवार के साथ 102 नॉट आउट को देखने का वक्त निकालना चाहिए। इस फिल्म में आपको न केवल 27 साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर देखने को मिलेंगे बल्कि एक खूबसूरत संदेश भी मिलेगा।’ Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।