66th Filmfare Awards 2021 Winners List: बीती रात बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह फिल्मफेयर 2021 के 66वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में इस साल के अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। इस साल फिल्म फेयर अवॉर्डस की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस साल तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) को बेस्ट फिल्म चुना गया है। वहीं दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया। Also Read - Takht, Krrish 4 और Aankhen 2 सहित ये फिल्में हुईं बंद, Bollywood को लगा 700 करोड़ का चूना
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और रितेश देशमुख ने इस बार 66 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (66th Filmfare Awards 2021 Winners List) को होस्ट किया है।फिल्म गुलाबो सिताबो और थप्पड़ ने इस बार सबसे ज्यादा अवार्ड जीते हैं। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फिल्म तान्हाजी: द अनसंग हीरो के लिए बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल अवार्ड दिया गया है। Also Read - टेक्नोलॉजी के दम पर पूरी दुनिया को अपने इशारे पर नचा लेते हैं Bollywood के ये सितारे, बन चुके हैं उस्ताद
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के लिए फराह खान को भी अवार्ड दिया गया है। फराह खान ने इस साल का बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता है। बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को फिल्म लूडो के लिए बेस्ट म्यूजिक के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। देखें पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म: थप्पड़
बेस्ट डायरेक्टर: 'तान्हाजी: द अनसंग हीरो' के लिए ओम राउत
बेस्ट ऐक्टर (मेल): इरफान खान 'अंग्रेजी मीडियम'
बेस्ट ऐक्टर (फीमेल): तापसी पन्नू 'थप्पड़'
बेस्ट म्यूजिक: प्रीतम (लूडो)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप- थप्पड़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): असीस कौर (मलंग)
बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल): सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग हीरो)
बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): फारुख जाफर (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट डेब्यू फीमेल: अलाया फर्नीचरवाला (जवानी जानेमन)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: राजेश कृष्णन (लूटकेस) Also Read - Entertainment News Of The Week: 'Dostana 2' से बाहर हुए Kartik Aaryan, अपरिचित बनेंगे Ranveer Singh
फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स
बेस्ट फिल्म (पॉप्युलर चॉइस): देवी
बेस्ट फिल्म (फिक्शन): अर्जुन
बेस्ट फिल्म (नॉन फिक्शन): बैकयार्ड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
बेस्ट ऐक्टर (फीमेल): प्रूति सावरदेकर (द फर्स्ट वेडिंग)
बेस्ट ऐक्टर (मेल): अर्नव अब्दागिरे
स्पेशल अवॉर्ड्स
आरडी बर्मन अवॉर्ड: गुलजार
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: इरफान खान
क्रिटिक्स अवॉर्ड्स
बेस्ट फिल्म: ऐब आले ऊ
बेस्ट ऐक्टर मेल: अमिताभ बच्चन (गुलाबो सिताबो)
बेस्ट ऐक्टर फीमेल: तिलोतमा शोम (सर)
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 को 1 अप्रैल 2021 को ऑनएयर किया जाएगा। इसके अलावा फिल्मफेयर के फेसबुक पेज पर भी फैंस इस समारोह को देख सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।