72 Hoorain के बैन की मांग पर भड़के अशोक पंडित, बोले- 'युवाओं को गुमराह किया जा रहा'

Ashoke Pandit Statement On People Ask For Ban On 72 Hoorain: '72 हूरें' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ लोग '72 हूरें' पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। अब इस विवाद पर खुद अशोक पंडित का रिएक्शन आया है।