ये पहले भी खबर उड़ चुकी है कि आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। और अब इस पर नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आमिर और रणबीर की इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर होने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''अनुराग बसु आमिर खान और रणबीर कपूर के लिए एक स्क्रीनप्ले डेवलप करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मेन आइडिया एकेपी यानी आमिर खान प्रोडक्शन का है। बसु को लाया गया है ताकि वो इनहाउस टीम एक्टर्स के साथ एक स्क्रीनप्ले तैयार कर सकें। फिल्म इस समय बहुत शुरुआती स्टेज में है, वास्तव में, एके और आरके की जोड़ी अंतिम आउटपुट से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही इसे करने का फैसला करेगी।''
सोर्स ने आगे बताया, ''ये प्रोजेक्ट वीएफएक्स से भरपूर है, और इसलिए काफी जोखिम का प्रपोजल है। आमिर जैसे परफेक्शनिस्ट होने के नाते, वो इस बात का एक विज़ुअल ब्लूप्रिंट चाहते हैं कि फिल्म कैसी दिखेगी। अगर सब कुछ सही जगह पर होता है, तो फिल्म अगले साल किसी समय शुरू होगी। अभी, ये बहुत ही शुरुआती अवस्था में है, दोनों एक्टर्स ने सैद्धांतिक रूप से भारत के सबसे बड़े सिनेमा को बनाने के लिए एक साथ आने के विचार पर मंजूरी है।'' Also Read - Sourav Ganguly से पहले इन क्रिकेटर्स पर बनी शानदार फिल्में, देखें लिस्ट
अनुराग और रणबीर कपूर ने पहले भी साथ में फिल्म बर्फी और जग्गा जासूस में काम किया है। जबकि अनुराग को आमिर खान के साथ काम करने की काफी समय से इच्छा है। दोनों काफी लंबे समय से साथ में कोलेब करने के लिए चीजें खोज भी रहे थे। वहीं दोनों एक्टर्स की बात करें तो आमिर खान का पूरा फोकस उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर है जबकि रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी कर रहे हैं।
Also Read - मंसूर खान ने उतारा अक्षय कुमार का सारा नशा, बोले 'जो जीता वही सिकंदर के समय उन्हें एक्टिंग नहीं...'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।