बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं। हाल ही में अभिनेता की कई फोटोज ट्विटर पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें अभिनेता तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप और भारत-चाइना के बीच चल रहे तनाव के बाद आमिर खान ने लद्दाख में फिल्म की शूटिंग को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद आमिर खान फिल्म के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग के तुर्की को चुना था। आमिर ने हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एर्दोगान की पत्नी एमीन एर्दोगान से मिलने के लिए इस्तांबुल के ह्यूबर मेंशन का दौरा किया। बैठक के दौरान इन सभी फोटोज को तुर्की की प्रथम महिला द्वारा साझा किया गया। Also Read - अजीबो-गरीब मामलों में बुरी तरह फंसे ये 7 स्टार्स, जींस का बटन खोलने पर एक को हो गई थी जेल
एमीन एर्दोगान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और डायरेक्टर से मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग को तुर्की के हिस्सों में अलग तरीके से करने का फैसला किया। मैं इसके लिए तत्पर हूं।' हालांकि, दोनों की मुलाकात से ट्विटर पर बहुत से फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। भारत और तुर्की के बीच धारा 370 को लेकर कश्मीर और पाकिस्तान के बीच तनातनी के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन कर रहे हैं और भारतीय सुपरस्टार आमिर खान उनकी पत्नी से मिल रहे हैं। ट्विटर पर कई फैंस ने आमिर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के लोगों की तुलना में छोटे देशों की हस्तियां अपनी मातृभूमि के प्रति अधिक वफादार होती हैं। आइये देखें ये रिएक्शन्स- Also Read - अपनी फिल्मों के पोस्टर के लिए न्यूड हुए ये सितारे, पूनम पांडे और सनी लियोनी ने पार की हदें
आमिर खान की इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसी रिलीज डेट अगले साल तक के लिए टाल दी गई है। अब यह फिल्म 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। Also Read - करोड़पति होते हुए भी ऐसी हरकतें कर बैठे बॉलीवुड सितारे, ट्रोल्स ने दे दिया 'गरीब' का टैग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।