Nitin Desai की बैंकरप्सी पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, बोले - 'किसी को पता ही नहीं था'

Aamir Khan On Nitin Desai Death Demise: नितिन देसाई के अंतिम संस्कार के बाद एक्टर आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जब एक्टर से सवाल किया गया कि अगर पूरा बॉलीवुड मिलकर नितिन देसाई की मदद करता तो ऐसा नहीं होता। इस पर एक्टर ने कहा, "किसी को कुछ पता ही नहीं था।1"