Fatima Sana Shaikh Tested Positive for COVID-19: कोरोना वायरस का कहर मुंबई में एक बार फिर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में इस वायरस की चपेट में आमिर खान (Aamir Khan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), परेश रावल (Paresh Rawal) और आर माधवन (R Madhavan) जैसे कई सेलेब्स आ चुके हैं। इन स्टार्स के बाद अब आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी फातिमा सना शैख (Fatima Sana Shaikh) को भी कोरोना हो गया है। Also Read - Ajeeb Daastaans Official Trailer: जिंदगी की परेशानियों की बेड़ियों को तोड़ जीना सिखाएगी ये फिल्म, देखें वीडियो
फातिमा सना शैख ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, '“मैंने कोरोना वायरस टेस्ट कराया था और यह पॉजिटिव आया है।वर्तमान में सभी सावधानियों का पालन कर रही हूं और मैंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। आपकी सभी विसेज और चिंताओं के लिए धन्यवाद।' फातिमा सना शैख के फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप जल्दी ठीक हो जाएंगी। इस समय आपको खुद का ध्यान रखना होगा।'
Also Read - शारीरिक हिंसा और शोषण का शिकार हो चुकी हैं ये Bollywood हसीनाएं, पूरे जमाने को सुनाई थी आपबीती
बताते चलें, फातिमा सना शैख आखिरी बार फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari) में नजर आई थीं। इस फिल्म के अलावा उन्हें 'लूडो' में भी देखा गया था। ये फिल्म बीते साल नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा जैसे कई कलाकार मौजदू थे। फातिमा ने हाल ही में अनिल कपूर के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे। Also Read - जब Fatima Sana Sheikh के ऑन स्क्रीन पापा Aamir Khan संग ही होने लगे थे इश्क के चर्चे, ‘दंगल’ स्टार ने यूं संभाला मामला !!
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, संजय दत्त, नीना गुप्ताम शर्मीला टैगोर और धर्मेन्द्र जैसे कई स्टार्स ने कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगवा लिया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...