आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 2022 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले कोरोना महमारी और फिर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट टलती गई। आखिरकार ये फिल्म 12 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला गाना 'कहानी' रिलीज कर दिया गया है। अब आमिर खान ने बताया उनकी मां जीनत हुसैन ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद किया रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी मां का रिव्यू उनके लिए काफी महत्व रखता है। Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
आमिर खान की मां ने देखी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
'रेड एफएम' पर बात करते हुए आमिर खान ने कहा, उनकी मां ने टेस्ट स्क्रीनिंग में फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखी है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां को फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने सलाह दी है कि इसमें से कुछ भी नहीं काटने की सलाह दी है। आमिर खान ने ये भी खुलासा किया है कि उनकी मां क्या कहती हैं जब उन्हें उनका काम पसंद नहीं आता है। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी से रिव्यू करती हैं। आमिर खान ने कहा, 'मैं हमेशा से अम्मी का पहला रिएक्शन लेता हूं। कोई भी चीज के लिए। उसके बाद मैं बच्चों का लेता हूं।' Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: बी-टाउन की हसीनाओं ने करण जौहर की पार्टी की जमकर मस्ती, देखें इनसाइड पिक्स
आमिर खान की मां ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दिया रिएक्शन
आमिर खान ने आगे कहा कि जब उनकी फिल्में पसंद नहीं आती हैं तो उनकी मां कैसे प्रतिक्रिया देती हैं। उन्होंने कहा, 'अम्मी बहुत ही सुलझा हुआ रिस्पॉन्स देती हैं। जब चीज उनको पसंद नहीं आती है तो कहती हैं, हटाओ, ये क्या बनाया है। वह जिस तरह से कहती है वह बहुत प्यारी है।' लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद उनकी मां ने उनसे जो कहा, उसका खुलासा करते हुए आमिर खान ने कहा, 'अम्मी को फिल्म बहुत पसंद आई। आमिर आप किसी की बात मत सुनिए। आपकी फिल्म बहुत सही है। और आप यही रिलीज करिए। कुछ मत काटिए। इसलिए अम्मी को क्या लगता है मेरे काम के बारे में वो बहुत जरूरी है। ये मेरे लिए नंबर वन रिएक्शन है।' Also Read - Karan Johar Birthday party pics: करण की पार्टी में अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ पहुंचे आमिर खान, फिर इस वजह से हो गए ट्रोल
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म का रीमेक
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं। इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बताते चलें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'रक्षा बंधन' से टकराएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।