बीते कुछ दिनों में फिल्म इंडस्ट्री से कोरोना को लेकर कई खबरें आई हैं। कई नामी सेलिब्रिटीज इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। हाल ही में दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इसके बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। अब ताजा खबरें बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़ी आ रही हैं। खबरें हैं कि लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आमिर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। एक्टर के करीबी शख्स ने आमिर के स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है। साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों को हिदायत दी गई है कि वो सभी जरूरी ऐहतियात बरतें। इस वायरस की वजह से लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग एक बार फिर से रुक गई है। कोरोना से ठीक होने के बाद आमिर दोबारा से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। Also Read - Aamir Khan ने करोड़ों के घाटे के डर की वजह से Vikram Vedha Remake से पीछे खींचे अपने हाथ!! हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा, 'आमिर खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे घर पर ही सेल्फ क्वारंटाइन हैं। वे सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहे हैं और फिलहाल ठीक हैं। बीते कुछ समय में जो भी उनके संपर्क में आया है। वो अपनी जांच करवा ले और जरूरी सावधानियां रखे। आप सभी की चिंताओं के लिए शुक्रिया।' मालूम हो, बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई हैं। इनमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स शामिल हैं।
हाल ही में आमिर खान ने अपने जन्मदिन (14 मार्च) के एक दिन बाद ही सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट करके हर किसी को चौंका दिया था। इसके बाद फैंस खासे परेशान हो गए थे। टीम बॉलीवुड लाइफ आमिर के जल्दी ठीक होने की कामना करती है। Also Read - Laal Singh Chaddha: Aamir Khan ने Kareena Kapoor की प्रेग्नेंसी पर लिए मजे, बोले- 'शूट के दौरान कोरोना और करीना से जूझ रहे थे'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।