बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, अब खबर आ रही है कि फिल्म से आयुष शर्मा बाहर हो गए हैं। बताते चलें कि बीते महीने रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सलमान खान ने श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी की जगह आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को फिल्म में लिया है। अब आयुष शर्मा का भी फिल्म से पत्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि आयुष शर्मा ने क्रिएटिव मतभेद के चलते फिल्म छोड़ दी है। वहीं, ये भी खबर आ रही है कि जहीर इकबाल भी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बाहर हो गए हैं। Also Read - Kabhi Eid kabhi diwali: पलक तिवारी के बाद शहनाज गिल भी दे सकती है सलमान खान को धोखा?
आयुष शर्मा ने शुरू कर दी शूटिंग
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कभी ईद कभी दिवाली की टीम ने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन लगता है कि आयुष शर्मा और सलमान खान फिल्म्स के बीच कुछ समस्याओं पैदा हो गई हैं। इन क्रिएटिव मतभेदों के बाद आयुष शर्मा ने खुद इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का फैसला किया है। आयुष शर्मा ने फिल्म शूटिंग शुरू की और अपने हिस्से की एक दिन की पूरी शूटिंग की। हालांकि, आयुष शर्मा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद पैदा हुए, जिसके कारण आखिरकार उन्होंने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया।' Also Read - सलमान खान की 'भाईजान' नहीं बल्कि इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पलक तिवारी, जानिए नाम
'कभी ईद कभी दिवाली' में अब नजर आ सकते हैं ये एक्टर
गौरतलब है कि पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि आयुष शर्मा ने सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी क्योंकि इसमें उनका फिल्म 'अंतिम' जितना बड़ा रोल नहीं था। लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया। अब खबर आई है कि उन्होंने फिल्म से खुद को बाहर कर लिया है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि जहीर इकबाल भी अब फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल की जगह अभिमन्यु दासानी और मीजान जाफरी से संपर्क किया गया है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। Also Read - कंगना रनौत के इस दुश्मन के साथ शहनाज गिल ने मिलाया हाथ!! जानिए नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।