बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निमरत कौर अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं। इस फिल्म को घर बैठकर देखने के बाद कई लोगों का मानना था कि निर्माताओं को इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए थे। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'दसवीं' की सफलता के बाद अभिषेक ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत के साथ अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
ओम राउत और अभिषेक बच्चन ने मिलाया हाथ
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत ने एक नई फीचर फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन से संपर्क किया है। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी। अभिषेक और ओम राउत की फिल्म के लिए बातचीत जारी है। ओम राउत को लगता है कि अभिषेक इस प्रोजेक्ट के लिए एकदम परफेक्ट हीरो हैं। चीजें एक बार फाइनल होने के बाद अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। Also Read - अभिषेक बच्चन का डांस देख बेटी आराध्या हुई क्रेजी, कहा- 'बहुत बहुत अच्छा ......'
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में दिखाई देंगे। फिल्म में उन्हें एक बार फिर अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ देखा जएगा। इन दोनों के अलावा 'घूमर' में शबाना आजमी, सैयामी खेर, अंगद बेदी और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर ओम राउत इन दिनों 'आदिपुरुष' को डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनॉन और सनी सिंह जैसे कई कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। 'आदिपुरुष' से पहले ओम राउत अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तान्हाजी' का निर्देशन कर चुके हैं। Also Read - Dostana 2: करण जौहर ने इस एक्टर को दिया कार्तिक आर्यन वाला रोल, क्या जाह्नवी कपूर संग जमेगी जोड़ी?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।