Adipurush के प्री- रिलीज इवेंट में प्रभास ने नहीं रखा कृति की कमर पर हाथ, एक्टर के नेचर पर फिदा लोग

Prabhas And Kriti Sanon Video At Adipurush Pre Release Event: 'आदिपुरुष' के प्री-रिलीज इवेंट से प्रभास और कृति सेनॉन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृति के प्रति प्रभास का जेंटलमैन नेचर देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।