Aditya Dhar Reaction on Yami Gautam Dasvi: अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म दसवीं का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। लोगों को ट्रेलर पसंद आ रहा है और वो इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। ट्रेलर देखने वालों में से एक यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर भी है। उन्होंने ट्रेलर देखकर अपनी पत्नी के मजे लिए हैं। डायरेक्टर ने इंस्टा स्टोरी में बताया है कि कैसे वो ना सिर्फ फिल्म में अभिषेक बच्चन को पाठ पढ़ा रही हैं बल्कि वो उनके साथ भी ऐसा करती हैं। आदित्य ने लिखा, ''... और मुझे लगता था कि तुम सिर्फ मुझे ही सुधारने में लगी रहती हो। सुपर फन ट्रेलर।''

ओटीटी पर रिलीज होगी दसवीं
अभिषेक बच्चन फिल्म में मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी मुख्यमंत्री बने हैं। जबकि यामी गौतम एक आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल का रोल कर रही हैं। निम्रत कौर भी अभिषेक बच्चन के जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री बिमला देवी बनती हैं। फिल्म में एक ऐसे मुख्यमंत्री की कहानी दिखाई गई है जो जेल चला जाता है लेकिन वहां पर एक लेडी आईपीएस ऑफिसर उसकी अकड़ ठीक कर देती है। इस आठवीं पास सीएम के दिल पर आईपीएस की बात लग जाती है और उसका जेल में मकसद हो जाता है कि वो दसवीं पास करके ही रहेगा। ये फिल्म 7 फरवरी को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। Also Read - दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड से पहले साउथ सिनेमा में दिखाया था जलवा
आदित्य धर पहले भी ले चुके हैं यामी के मजे
आदित्य ने पहली बार ऐसा नहीं किया है बल्कि पहले भी वो यामी गौतम के मजे ले चुके हैं। जब यामी गौतम की ए थर्सडे रिलीज हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वो ट्रेलर में एक्ट्रेस से डर गए हैं और उन्हें अब यामी से घर पर डर लगेगा। आदित्य और यामी ने पिछले साल 4 जून को हिमाचल प्रदेश में शादी की थी। ये शादी यामी गौतम के फार्म हाउस पर हुई थी। यामी ने कोई लेविश नहीं बल्कि सिंपल तरीके से शादी की थी। उनकी इस सिंपल शादी की काफी तारीफ हुई है। शादी में कुछ लोग ही आए थे। यामी और आदित्य की मुलाकात उरी के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार पनपा था। Also Read - अभिषेक बच्चन ने 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत से मिलाया हाथ !! नेक्स्ट प्रोजेक्ट्स से हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।