Aditya Roy Kapur को चिढ़ाने के लिए रिया ने भर-भरकर दिए थे किसिंग सीन, एक्टर से यूं लिया था 'आशिकी' का बदला

Aditya Roy Kapoor Birthday: फिल्म 'सोनाली केबल' में आदित्य रॉय कपूर को चिढ़ाने के लिए रिया चक्रवर्ती ने एक्टर अली फजल के साथ भर-भरकर किसिंग सीन दिए थे। इस बात से आदित्य बेहद ही नाराज हुए थे।