Milind Soman Tested positive for Covid-19: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और आर माधवन (R Madhavan) के बाद अब सुपरमॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। मिलिंद सोमन ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। मिलिंद सोमन ने यह भी बताया है कि उन्होंने इस समय खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है। जब से यह खबर फैंस के बीच आई है तभी से सभी मिलिंद सोमन के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। Also Read - Holi 2021: Bollywood सितारों पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में सराबोर होकर मचाया धमाल
मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया, 'मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।' मिलिंद सोमन के एक फैंस ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि जब मिलिंद जैसे फिटनेस फ्रीक को कोरोना हो सकता है तो आम आदमी को बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मिलिंद सोमन के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। लोगों को इस वायरस की गंभीरता को समझना चाहिए और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए यानी मास्क पहनना, हाथों को साफ करना आदि। अगर यह मिलिंद को हो सकता है, जिनका फिटनेस लेवल किसी भी युवा भारतीय से बेहतर है, तो हम इस कैटिगरी में कहीं नहीं हैं। अपना ध्यान रखें।'
मिलिंद सोमन से पहले बॉलीवुड आमिर खान (Aamir Khan), आर माधवन (R. Madhavan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) जैसे कई सेलेब्स को कोरोना हो चुका है। इसके अलावा सलमान खान, संजय दत्त और धर्मेंद्र ने कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगवाया है। Also Read - Milind Soman और Ankita Konwar ने पूरे किए अपने रिश्ते के सात साल, रोमांटिक फोटोज के जरिए जताया प्यार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।