After Aamir Khan His 3 Idiots Co-Star R Madhavan tested positive for COVID 19: बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों काफी मुश्किल हालातों से गुजर रही है। अब तक इंडस्ट्री के कई स्टार्स को कोरोना वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका है। बीते दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस समय आमिर खान ने खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। अब आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) के को-स्टार आर माधवन (R Madhavan) ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव है। अभिनेता ने अपनी फिल्म '3 इडियट्स' मजेदार मीम शेयर ये जानकारी दी है। Also Read - Abhishek- Aishwarya Anniversary Special: अभिषेक की शादी में किसी ‘खान’ को नहीं मिला न्योता, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी मिठाई
आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फरहान हमेशा से ही रेंचो को फॉलो करता आया है। वायरस हमेशा से ही हमारे पीछे था लेकिन इस बार उसने हमे पकड़ ही लिया। लेकिन आल इज वेल और कोविड भी जल्द ही ठीक हो जाएगा। इसके बावजूद यही वो जगह है जब हम राजू को इस जगह नहीं चाहते हैं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं।' जैसी ही आर माधवन ने इस खबर को फैंस के बीच शेयर किया है, तभी से सभी फैंस अभिनेता के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
आमिर खान और आर माधवन से पहले 'लूडो' एक्टर रोहित सुरेश सराफ (Rohit Suresh Saraf), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मनोज बाजपेयी और सतीश कौशिक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल ये सभी स्टार्स होम क्वारंटाइन हैं और सभी डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार खुद की देखभाल और दवाइयां ले रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। Also Read - Aamir Khan ने करोड़ों के घाटे के डर की वजह से Vikram Vedha Remake से पीछे खींचे अपने हाथ!! हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।