Alia Bhatt tested positive for COVID 19: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है इसने सभी को चौंका दिया है। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी हैं। Also Read - Inshallah से Shah Rukh Khan का भी कटा पत्ता!! इस हैंडसम हंक संग रोमांस करेंगी Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'सभी को नमस्कार, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत खुद को आईसोलेट कर लिया है और इस समय मैं होम क्वारंटाइन हूं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए आभारी। कृपया सुरक्षित रहें और अपनी देखभाल करें।'
आलिया भट्ट से पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल, बप्पी लहरी और मिलिंद सोमन जैसी कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। आलिया भट्ट के फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। Also Read - Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने कोरोना से ठीक होते ही पकड़ी मालदीव की फ्लाइट, क्यूट कपल साथ बिताएगा छुट्टियां
Also Read - Gangubai Kathiawadi: कोरोना के आगे Sanjay Leela Bhansali ने टेके घुटने, ओटीटी पर रिलीज करेंगे Alia Bhatt स्टारर ग्रैंड फिल्म?
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बीते कई दिनों से लगातार अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi,) की शूटिंग कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म टीजर भी दर्शकों के बीच पेश किया गया था। इस टीजर में आलिया भट्ट को गंगूबाई के किरदार में फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।