साल 2007 में रिलीज होने के बाद फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' (Shootout at Lokhandwala) ने धमाल मचा दिया था। फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्म बनी थी। इसके बाद फिल्म के राइटर संजय गुप्ता ने 6 साल बाद 2013 में सीरीज का दूसरा पार्ट 'शूटआउट एट वडाला' (Shootout at Wadala) रिलीज किया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया। इसके बाद से ही फैंस सीरीज की तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। Also Read - निर्देशक Sanjay Gupta ने ‘Shootout 3 - The Gang Wars of Bombay ‘ को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये अहम बात
बॉलीवुड हंगामा की एक खबर की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर सीरीज की तीसरी किस्त में लगे हुए हैं। फिल्म साल 1992 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट पर आधारित होने की खबरें हैं। एक सूत्र ने बताया कि शूटआउट सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। अभी तक सीरीज की दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ने ही साबित कर दिया है कि ऐसी फिल्मों के लिए भी ऑडियंस है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजय गुप्ता फिल्म के तीसरे हिस्से पर इसी साल के अंत तक काम शुरू करेंगे।
आगे सूत्र ने बताया, 'फिलहाल इंडस्ट्री में एक बज है कि यह फिल्म 1992 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट पर आधारित है। ये शूटआउट दाउद इब्राहिम और अरुण गवली की गैंग के बीच हुआ था। दोनों गैंग्स की दुश्मनी को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म का नाम शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' रखा जाएगा।' फिल्म की कास्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल संजय गुप्ता फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर रजत अरोड़ा के साथ काम कर रहे हैं। मालूम हो, शूटआउट एट लोखंडवाला में विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स थे तो वहीं शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम, कंगना रनौत, तुषार कपूर और अनिल कपूर जैसे स्टार्स थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।