राजा कृष्णन की डायरेक्शन में बनी ये बनी फिल्म आज रिलीज़ हुई|
क्या अक्षय कुमार की ये फिल्म आर्गो की रिमेक हैं? तो इसका ‘जवाब’ नहीं हैं| ये एक ऐसी कहानी हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को पता था| तो क्या हैं खिलाडी कुमार की एयरलिफ्ट और क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं|
तो क्या हैं इस फिल्म में? Also Read - करोड़पति होते हुए भी ऐसी हरकतें कर बैठे बॉलीवुड सितारे, ट्रोल्स ने दे दिया 'गरीब' का टैग
‘एयरलिफ्ट’ एक रियलिस्टिक सिनेमा की बेहतरीन नमूना हैं| इस फिल्म में जिसमें देशप्रेम का जज्बा हैं, जांबाज़ पायलटों का साहस है और किस तरह वार जोन में फंसे अपने देश के लोगों के लिए अपने शार्पमाइंड का इस्तेनमाल कर नेगोशिएटर बनकर लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में सफल होता है, ऐसे ही सच्चेश साहस की दास्ता न का नाम है ‘एयरलिफ्ट’। यह कहानी जितनी रंजीत कात्याकल की है उतनी ही एयरइंडिया के उन जांबाज़ पायलटों की भी है, जिनके लिए हर तेज़ उड़ती उड़ान, तब हज़ारों जिंदगियों को सही सलामत अपने वतन पहुंचाने का न भूलने वाला दौर बन गया था। हालांकि फिल्म को और रियल बनाने के लिए फिल्मं का संपादन और बेहतर बनाया जा सकता था। फिल्म 1990 के दशक की हैं कि जब इराक ने कुवैत पर हमला किया था। उस दौरान हजारों लोगों को मार दिया गया था, इराकी सैनिक लोगों से पासपोर्ट पूछते थे और मार देते थे। फिल्मि में दिखाया गया है कि कैसे इस कठिन समय में एक लाख 70 हजार भारतीयों को सबसे बड़ा अभियान चलाकर बाहर निकाला गया था। फिल्मए रंजीत कटयाल के साहस को बयां करती है, जिसकी मदद से भारत सरकार ने लाखों लोगों को कुवैत से बाहर निकालकर उनको सही सलामत भारत वापस लाने में मदद की थी। फिल्म, में लोगों के दर्द की ऐसी दास्ताकनें हैं, जो उस समय के कड़वे सच को बयां करती हैं।
क्या हैं कहानी? Also Read - Shah Rukh Khan से लेकर Akshay Kumar पर भी लग चुका है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, जानें किस कारण खड़ा हुआ था विवाद
फिल्मी में अक्षय कुमार (रंजीत कटयाल) कुवैत के एक मशहूर बिजनेस टायकून है जो अपने ही बारे में अक्सर सोचता हैं और निमरत कौर (अमृता) अक्षय के पत्नी के रोल में हैं। फिल्मए उस वक्त बेहद भावनात्माक हो जाती है जब इराक की सेना कुवैत पर हमला कर देती है। ऐसे में रंजीत अपने परिवार के साथ सुरक्षित बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन जब वह देखते हैं कि उनके देश के लाखों भारतीय इस वार जोन में फंसे हुए हैं, तो वह उनकी जान बचाने के लिए वह परिवार के साथ वहीं रुक जाते हैं और आगे की कहानी उनके उस संघर्ष की दास्तासन को बयां करती है, जिसमें वे लाखों भारतीयों को बाहर निकालने में भारत सरकार और एयरइंडिया के जांबाज़ पायलटों की मदद करते हैं। अक्षय इराकी सेना के साथ नेगोशिएटर की भूमिका में नजर आते हैं, जो बातचीत कर भारतीयों को बाहर निकालने में मदद करता है।
एक्टिंग Also Read - बॉलीवुड निर्माताओं के लिए नोट छापने की मशीन बनेंगी ये दमदार साउथ की रीमेक फिल्में, देखें लिस्ट
अक्षय का अभिनय का जावाब नहीं और उनका साथ देती इनकी पत्नी बनी निमरत कौर दोनों की जुगलबंदी बेहतरीन नजर आई। फिल्मं में इमोशनल सीन हों या नेगोशिएशन की भूमिका को जीना, दोनों ही रूपों में अभिनय निखरता गया है। फिल्म के हालातों को आप खुद भी महसूस कर पायेंगे की किस तरह अगर आप पराये देश में हो और आप पर ऐसी परेशानियां आये तो आप क्या करेंगो, फिल्म आपको सोचने का मौका ज़रूर देती हैं। हजारों लाखों लोगों की जिंदगी से जुड़े किरदार के खास कनेक्शफन के चलते फिल्मो में दोनों का अभिनय उभरकर सामने आता है। 'लंच बॉक्स' और अपने अमेरिकन टीवी सीरीज के बाद निमरत को रियलिस्टि क सिनेमा में देखना उनके फैंस को पसंद आएगा। अक्षय को अरबी भाषा में संवाद करते हुए देखना, भावनात्मक सीन में शानदार अभिनय औऱ शार्पमाइंड के गजब के नेगोशिएटर के रुप में देखना उनके प्रशंसकों को पसंद आएगा।
क्यों देखें
इंडो पाक मुद्दों पर तो कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन आज से 25 साल पहले कुवैत में वार जोन के बीच चले सबसे बड़े रेस्यूस् ऑपरेशन की दास्तान को देखने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए। ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्हें इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में पता होगा अक्षय कुमार और निमरत कौर के अभिनय के साथ ही एयर इंडिया के जांबाज़ पायलटों की दास्ताेन जानने के लिए भी आप इस फिल्मग को देख सकते हैं, क्यों कि उस वक्तं एयरइंडिया के कमर्शियल पायलटों ने युद्ध भूमि में जाकर 1 लाख 70 हजार लोगों की जान बचाई थी एक आदमी की सही सूचना और मदद से बाहर निकालने का सबसे बड़ा अभियान चलाया था। वार जोन के अंदर जहां मिसाइलें चल रही हों, ऐसे हालात में हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कहानी का नाम है एयरलिफ्ट। इस फिल्म में आप देख सकते हैं किस तरह अगर आप एक साथ खड़े हो जाए और मुसीबात का डट कर सामना करें तो कोई भी देश आपको रोक नहीं सकता लेकिन आपको समझ्धारी के साथ ज़रूर काम लेना पड़ेगा|
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।