बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म का मेगा ऐलान कर दिया है। अभी फैंस इस बात की खुशियां मना ही रहे थे कि फिल्म स्टार अजय देवगन ने भी अपने चाहने वालों को गुडन्यूज सुनाई है। सुपरस्टार अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कैथी रीमेक की खबरों पर पक्की मोहर लगा दी है। फिल्म स्टार ने ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक भोला का मेगा ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म स्टार ने बताया कि उनकी इस फिल्म में अदाकारा तबू भी नजर आने वाली है। Also Read - जल्द ही काजोल की भाभी बनेंगी सुमोना चक्रवर्ती? शादी की खबर लीक होते ही अदाकारा ने बताया सच
फिल्म स्टार ने अपनी अगली फिल्म का बड़ा ऐलान करते हुए लिखा, 'गर्व से मैं अपनी अगली फिल्म का ऐलान करता हूं। जो 30 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है।' इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म के नाम का एनाउंसमेंट नोट शेयर किया। फिल्म का नाम भोला है। जिसमें फिल्म स्टार के साथ अदाकारा तबू भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा करेंगे। जबकि फिल्म को अजय देवगन फिल्मस, टीसीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। यहां देखें फिल्म के ऐलान का पोस्टर। Also Read - ऑन स्क्रीन फिर दिखेगा Akshay Kumar-Ajay Devgn का याराना, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ !!
इन फिल्मों में बिजी हैं अजय देवगन
सुपरस्टार अजय देवगन जल्दी ही अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म रनवे 34 को लेकर थियेटर पहुंचने वाले हैं। इसके बाद सुपरस्टार अजय देवगन मैदान, चाणक्य, सिंघम 3 और गोलमाल 5 जैसी फिल्मों में बिजी हो जाने वाले हैं। फिल्म स्टार की फिल्म मैदान बनकर तैयार है। इस फिल्म को निर्माता रनवे 34 के बाद ही थियेट्रिकल रिलीज करने की तैयारी करेंगे। जबकि इसके बाद उनकी अगली फिल्मों की शूटिंग शुरू होनी है। ये फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर कब तक पहुंचेगी, इस पर हमारी भी नजर है। तो क्या आप अजय देवगन की इस अपकमिंग कैथी रीमेक फिल्म भोला को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।