Ajay Devgn Goes Bald for Neeraj Pandey Chanakya?: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 2018 में फिल्म 'चाणक्य' (Chanakya) को लेकर बड़ी घोषणा की थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म अपने तय समय पर फ्लोर पर नहीं जा सकी। हालांकि अब 'चाणक्य' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग मेकर्स जल्द ही शुरू करेंगे। दर्शक अभी भी असमंजस में है कि क्या अजय देवगन 'चाणक्य' के किरदार के लिए फिल्म में गंजे होंगे? इस बारे में फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने अपना जवाब दे दिया है। Also Read - RRR Latest Poster Released: लोगों के बीच में नाचते-गाते दिखे Ram Charan और Jr NTR, फैंस बोले, ‘500 करोड़ पक्के’
मिड डे से बात करते हुए नीरज पांडे ने बताया, 'हम साल के अंत में 'चाणक्य' की शूटिंग शुरू करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इसके लिए कड़ी तैयारी शुरू करेंगे। हमने दिसंबर में वीएफएक्स टेस्ट किया और इसके परिणाम शानदार थे।' साहित्य के अनुसार, चाणक्य वास्तविक जीवन में गंजे थे और जब नीरज पांडे से पूछा गया कि क्या अजय देवगन इस प्रोजेक्ट के लिए अपने बालों की कुर्बानी देंगे। इस बारे में नीरज पांडे ने कहा, 'यह जरूरी नहीं है।' आज हमारे पास जिस तरह का वीएफएक्स और प्रोस्थेटिक्स है। इसके बाद फिल्म के लिए गंजा होना इतना जरूरी नहीं है। Also Read - टोन्ड एब्स दिखाने के बाद Ajay Devgn की बेटी Nysa ने Kajol के सुपरहिट गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) जैसी सफल पीरियड ड्रामा फिल्म के बाद फैंस भी अजय देवगन को 'चाणक्य' के किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन के पास एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR), रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' (Sooryavashi), 'मैदान' (Maidaan), 'थैंक गॉड' (Thank God) और मेडे (MayDay) जैसी कई फिल्में हैं। Also Read - Entertainment News of the Day: Ajay Devgn की बेटी Nysa ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स, Digangana Suryavanshi हुईं मोर की शिकार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...