बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' को लगातार सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट कर रहे है। कभी वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्टर शेयर करते है, तो कभी टीजर, तो कभी फिल्म का गाना इसी लिस्ट में अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर डायलॉग टीजर रिलीज किया है। जारी इस टीजर में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपना दुखड़ा लेकर जज के सामने पहुंचे है। नहीं समझे तो हम आपको बता देते है, दरअसल माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अदालत में जज के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे है। यहां पर अनिल और माधुरी तलाक लेने पहुंचे है। जब जज अनिल को पूछते है आखिर आ तलाक क्यों लेना चाहते है। इस पर माधुरी और अनिल जज को बेहद कॉमेडी अंदाज में जवाब देते है। देखें ये वीडियो-
‘टोटल धमाल’ का तीसरा गाना ‘स्पीकर फट जाए’ रिलीज, अजय देवगन के साथ ईशा गुप्ता का दिखा धमाकेदार अंदाज Also Read - Jugjugg Jeeyo Movie Review: वरुण धवन पर भारी पड़े अनिल कपूर, फैमिली ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए है फिल्म
जिसने भी 'टोटल धमाल' का ये डायलॉग टीजर देखा वो हंस-हंस कर लोट-पोट हो गया। जी हां, इसका सबूत ये है कि तकरीबन 2 घंटे पहले शेयर इस टीजर को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित गुजराती कपल के तौर पर दिखाई दे रहे है। फिल्म में ये दिनों कॉमेडी के साथ एक्शन स्टंट करते भी दिखाई देंगें। खैर बात अगर टीजर की करें तो, टीजर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के इस डायलॉग टीजर से पहले अजय ने 'स्पीकर फट जाए' गाना रिलीज किया था। इस गाने में 'टोटल धमाल' की पूरी स्टारकास्ट जमकर ताल से ताल मिलाती दिखाई दी थी। फिल्म में अजय, माधुरी और अनिल कपूर के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और जावेद जाफरी भी एहम किरदार में है। Also Read - Jug Jugg Jeeyo Box Office Day 1: ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाएगी वरुण धवन-कियारा आडवाणी की ‘जुग जुग जियो’
'मुंगड़ा' के बाद 'टोटल धमाल' का एक और गाना इस दिन होगा रिलीज, अजय देवगन ने पोस्टर शेयर कर किया कंफर्म Also Read - Jug Jugg Jeeyo Occupancy Report: वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म ने मॉर्निग-शोज में दर्ज कराई 20% की ऑक्यूपेंसी
इस फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया है। यह फिल्म 'धमाल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। अजय की 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। उम्मीद है कि कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएंगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।