बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और अक्षय कुमार को दर्शकों ने हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सूर्यवंशी' मे ंदेखा था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। साथ ही, सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन की जोड़ी भी फैंस का दिल जीत ले गई। हालांकि फिल्म में अजय देवगन ने महज कैमियो रोल में ही एंट्री मारी थी। बावजूद इसके इन दोनों की जोड़ी दर्शकों की ढेर सारी तालियां लूट ले गईं। अब चर्चा है कि इस फिल्म के बाद एक बार फिर ये स्टार्स एक साथ आने की प्लानिंग में हैं। सामने आई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने दोनों स्टार्स को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। जो डबल हीरो वाली एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। Also Read - अपनी बहनों के लिए अक्षय कुमार बेच रहे हैं गोलगप्पे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार Video
मिड डे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अजय देवगन को कुमार मंगत के निर्माण में बनने वाली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इस फिल्म को बच्चन पांडे स्टार ने अपनी ओर से सहमति दे दी है। अब सिर्फ अजय देवगन की हां का इंतजार है। फिल्म स्टार अजय देवगन इन दिनों गोवा में हैं। जहां वो श्रिया सरन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद जब एक्टर अजय देवगन मुंबई लौटेंगे तब निर्माता इस फिल्म को लेकर बात करने वाले हैं। अगर उन्होंने भी इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी तो दोनों स्टार्स एक बार फिर ऑन स्क्रीन धमाका करते दिखेंगे। Also Read - Tere Saath Hoon Main Song Video: अक्षय कुमार का ये गाना रुला देगा, देखें वीडियो
इंसान में पहली बार साथ दिखे थे अक्षय कुमार और अजय देवगन
बता दें कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन इससे पहले एक साथ इंसान फिल्म में काम कर चुके हैं। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। हालांकि उस वक्त ये फिल्म थियेटर्स पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए। अब बज है कि जल्दी ही ये जोड़ी एक बार फिर ऑन स्क्रीन दिखने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।