अक्षय कुमार और रजनीकांत की आने वाली बिग बजट साई-फाई ड्रामा ‘2.0’ का इंतजार करने वालों के लिए सिनेमा के गलियारों से एक खुशखबरी आ रही है। चंद मिनट पहले अक्षय कुमार की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि उनकी नई फिल्म का पहला टीजर इस महीने की 13 तारीख को रिलीज किया जाएगा।
जी हां, साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म का पहला टीजर रिलीज होने जा रहा है। हमें पता है आपकी निगाहें इस टीजर पर कई महीनों से टिकी हुई हैं। आखिरकार कई बार फिल्म की रिलीज डेट भी तो बदली जा चुकी है। हालांकि इस बार खुशखबरी यह है कि टीजर डेट के साथ यह पक्का हो गया है कि अब फिल्म की रिलीज नहीं बदली जाएगी। फिल्म '2.0' के मेकर्स ने एक साथ दो पोस्टर्स रिलीज करके लोगों इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है। Also Read - पृथ्वीराज से पहले इन फिल्मों पर भी छा चुका है करणी सेना का विरोध का साया
शुरू हो गई रजनीकांत-अक्षय की '2.0' को दर्शकों के सामने लाने की तैयारी, मेकर्स ने रिलीज किए 2 नए पोस्टर्स Also Read - मंसूर खान ने उतारा अक्षय कुमार का सारा नशा, बोले 'जो जीता वही सिकंदर के समय उन्हें एक्टिंग नहीं...'
अगर पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें दोनों ओर से रजनीकांत चश्मा पहने दिख रहे हैं और बीच में अक्षय कुमार खड़े हुए हैं। दो रजनीकांत को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार भी दर्शकों को दो रोबोट्स देखने को मिलेंगे। एक दुनिया की तबाही के लिए काम करेगा और दूसरा उसे बचाने के लिए। Also Read - ऑन स्क्रीन फिर दिखेगा Akshay Kumar-Ajay Devgn का याराना, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ !!
जहां तक बात करें अक्षय कुमार की तो वो इस फिल्म में क्रो-मैन का किरदार निभाते दिखेंगे। असल में वो फिल्म '2.0' में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते दिखेंगे, जिसका एक्सपेरिमेंट गलत चला जाएगा। इसके बाद वो क्रो-मैन बन जाएगा। इससे साफ है कि इस बार चिट्टी को दो-दो दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा।
दूसरे पोस्टर में केवल एक पक्षी का केवल पंजा नजर आ रहा है, जिससे विशालकाय बिल्डिंग गिरती हुई नजर आ रही है। हो न हो यह पंजा क्रो-मैन का ही है, जो दुनिया के विनाश के लिए उड़ान भरता दिख रहा है।
फिल्म '2.0' के दो नए पोस्टर्स देखकर हम तो फिल्म के टीजर के लिए काफी उत्साहित हो उठे हैं। हमें उम्मीद है कि आपका हाल भी कुछ ऐसा ही होगा। आपको अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म के दोनों नए पोस्टर कैसे लगे हैं ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।