Akshay Kumar bought apartment of Rs. 7.8 crores: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अपना मुंबई में एक नया अपार्टमेंट लिया है, जिसकी कीमत 7.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये अपार्टमेंट उन्होंने मुंबई के खार में लिया है। इस अपार्टमेंट के साथ उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट और लंबी हो गई है जो को इंडिया और विदेश मे हैं। Also Read - Prithviraj की हीरोइन Manushi Chhillar ने बर्थडे के दिन बैकलेस पिंक ड्रेस में ढाया कहर, देर रात मुंबई में की पार्टी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने अपना ये नया अपार्टमेंट 7 जनवरी को रजिस्टर्ड करवाया था। इसमें उनको चार पार्किंग मिली है। 1878 स्क्वायर फीट में फैला ये घर जॉय लीजेंड नाम की बिल्डिंग में 19वें फ्लोर पर है। हालांकि अतरंगी रे एक्टर को इसके लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने दिसंबर 2021 में अपना एक ऑफिस बेचा था जो कि 5,359 स्क्वायर फीट में भारत आर्क नाम की बिल्डिंग में था। इस ऑफिस के साथ 5 कार पार्किंग थी। उन्होंने ये ऑफिस 21 दिसंबर को 9 करोड़ रुपये में बेचा था।
वैसे अभी अक्षय कुमार अपने परिवार संग जुहू के डुप्लैक्स अपार्टमेंट में रहते हैं। वैसे अक्षय के पास मुंबई में एक सीफेसिंग फ्लैट भी है। इसके अलावा गोवा और मॉरिशस में भी एक्टर की प्रॉपर्टीज हैं। वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन, सिंड्रेल, गोरखा और ओह माय गोड 2 में नजर आने वाले हैं।
Also Read - दूसरी बार कोरोना का शिकार हुए Akshay Kumar, सोशल मीडिया पर बयां किया इस बात का दुख
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।